श्रीनगर:नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि किताबों के अध्याय पढ़कर मुगलों के इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता. उनका कहना है कि इतिहास को खत्म नहीं जा सकता है. आप इन बातों को किताबों से कितना दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के स्कूली पाठ्यक्रमों में मुगलों के बारे में दी गई जानकारी को किताबों से हटा दिया गया है. इतिहास मिटाया नहीं जा सकता, वह कहते हैं, मुग़लों का बनाया हुआ देश का ताजमहल, लाल किला कैसे छुपा सकते हैं.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कोकरनाग विधानसभा क्षेत्र के लारनो क्षेत्र में आयोजित शोकसभा के बाद मीडिया से बातचीत में कही. डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप शाहजहां, औरंगजेब, अकबर, बाबर, हुमायूं और जहांगीर को कैसे भूल सकते हैं. किसी मुस्लिम, सिख या ईसाई को कोई खतरा महसूस नहीं हुआ, डॉ. फारूक ने कहा, ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सीकरी को कैसे छुपाया जा सकता है.