बेंगलुरु: कर्नाटक के हासन का ऐतिहासिक होयसलेश्वर मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुका है. बता दें जंगली घास को हटाने के लिए चारों ओर आग लगाई गई थी जिससे बची हुई होयसलेश्वर मंदिर की मूर्तियों भी जल कर काली हो गई है.
निवासियों ने आरोप लगाया है कि ये भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है.अधिकारियों के इशारे पर श्रमिकों ने पौधों को नष्ट करने के लिए आग लगा दी.
अधिकारियों की लापरवाही से पुरातात्विक स्थल जल गया हैं. वहीं कर्मचारी और कार्यकर्ता आग बुझाने में विफल रहे.