बेंगलुरु : हम्पी में विश्व प्रसिद्ध कमला महल के पास रामराय किले का दीवार अचानक ढह गया. कमल महल का बाहरी किनारा गिर जाने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगर किले का दीवार अंदर की तरफ गिर गई होती, तो इससे स्मारकों को नुकसान हो सकता है.
हम्पी में ऐतिहासिक किले की दीवार गिरी - किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कर्नाटक के बेल्लारी जिले में विश्व प्रसिद्ध कमला महल के पास रामराय किले का दीवार अचानक ढह गया. दीवार के पास किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. राहत की बात ये है कि दीवार गिरने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
photo
पढ़ें :छात्र ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, महज 6 रुपये में 40 किमी का माइलेज
फिलहाल, स्थानीय लोगों ने केंद्रीय और राज्य पुरातत्व विभाग से इसे तुरंत ठीक करने का आग्रह किया है.
Last Updated : Mar 12, 2021, 5:34 PM IST