दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिसार पुलिस ने सुधीर सांगवान के खिलाफ दर्ज किया चोरी का केस, सोनाली के फार्महाउस से लैपटॉप, DVR गायब - Sudhir Sangwan accused of theft

Sonali Phogat Murder Case सोनाली फोगाट के भाई के मुताबिक सोनाली के फार्महाउस से लैपटॉप, DVR और दस्तावेज चोरी हुए हैं. सोनाली के भाई ने इसका आरोप पीए सुधीर सांगवान पर लगाया है. भाई की शिकायत पर हिसार पुलिस ने सुधीर सांगवान समेत दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

सुधीर सांगवान के खिलाफ FIR
सुधीर सांगवान के खिलाफ FIR

By

Published : Aug 29, 2022, 4:47 PM IST

हिसार : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat Murder Case) मामले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच हिसार पुलिस ने भी सुधीर सांगवान के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. वतन ढाका के मुताबिक सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से चोरी हुई है और फार्महाउस से लैपटॉप, डीवीआर और कुछ अन्य दस्तावेज गायब (Theft in Sonali Phogat farmhouse) हैं. वतन ढाका के मुताबिक इसमें सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का हाथ है. पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया (Hisar Police registers FIR against Sudhir Sangwan) है.

दो लोगों पर चोरी का आरोप- वतन ढाका की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक सोनाली फोगाट के हिसार स्थित फार्म हाउस से कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम ने सुधीर सांगवान के कहने पर लैपटॉप, डीवीआर और जरूरी दस्तावेज गायब किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सुधीर सांगवान और शिवम के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया (Sudhir Sangwan accused of theft) गया है. बताया जा रहा है कि शिवम फार्म हाउस का केयर टेकर है. सोनाली फोगाट के भाई के मुताबिक फार्म हाउस से चुराए गए लैपटॉप, डीवीआर और जरूरी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हो सकता है और इसका असर सोनाली मर्डर केस की जांच पर भी पड़ सकता है.

गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत गोवा के एक होटल में हुई थी. शुरुआत में दिल का दौरा उनकी मौत की वजह बताया गया था लेकिन परिजनों ने पहले दिन से इस मौत को संदिग्ध बताते हुए सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए थे. परिजनों की शिकायत के बाद गोवा पुलिस ने भी इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया और सुधीर सांगवान के साथ सुखविंदर को भी गिरफ्तार किया है.

गोवा पुलिस के मुताबिक सोमवार 22 अगस्त की रात को सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंदर गोवा के एक क्लब में पार्टी के लिए गए थे. पुलिस की और से सीसीटीवी का हवाला देते हुआ बताया गया कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को पेय पदार्थ में मिलाकर ड्रग दिया है. पुलिस हिरासत में दोनों आरोपियों ने ये बात भी कबूल की है. गौरतलब है कि अब तो दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुके हैं. एक में सोनाली लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है औऱ साथ में सुधीर सांगवान मौजूद है जबकि दूसरी फुटेज में आरोपियों द्वारा सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिलाई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में क्लब के मालिक और एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सोनाली के हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details