हिसार : अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (five family members death in hisar) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले, जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला. घर के मुखिया रमेश के सुसाइड नोट और उसके सामाजिक सर्कल में पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह इस वारदात को अंजाम देने के लिए 3 दिन से तैयारी कर रहा था. मोक्ष के लिए उसने पूर्णमासी की चांदनी रात को चुना और परिवार की हत्या करके उसने कमरे में धार्मिक क्रियाएं भी की.
इसके बाद दीवार पर लिखा कि 'अब सब सो रहे हैं अब शांति है'. कमरे में और पूजा भी की गई है. इसके अलावा मूर्तियों पर ताजा तिलक भी किया हुआ मिला है. यही नहीं रमेश ने अपने बेटे की नोटबुक में 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने लिखा है कि इन सबके लिए मैं 3 दिन से तैयारी कर रहा हूं और सोया नहीं हूं. पूर्णमासी की रात को धार्मिक अनुष्ठान के बाद रमेश के घर में खीर बनाई गई. इसमें नशे की दवाई थी. उसमें से ज्यादातर खीर परिवार वालों ने खा ली थी. परिवार के लोगों की जमीन खोदने वाले कुदाल से हत्या करने के बाद रमेश ने बिजली के तार को मुंह मे लेकर मरने की कोशिश की लेकिन करंट नहीं लगा. उसने लिखा की 4 बज चुके हैं, अब मैं अपने शरीर का बोझ खत्म करने सड़क की ओर जा रहा हूं. सर्दी में आप सबको परेशानी दी इसके लिए माफी चाहता हूं.
रमेश में अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैंने जिंदगी के आखिरी दिनों में बहुत मन लगाने की कोशिश की, लेकिन अब शरीर और दिमाग हार मान चुके. मेरा मन आजाद होना चाहता है. इसके लिए कोई सुख मुझे रोक नहीं सकता. यह सब खत्म करने के लिए मैं पिछले तीन दिन से तैयारी में लगा हूं. तीन रातों से सोया नहीं हूं. मैं अब मेरे दिमाग के बोझ को उतार रहा हूं और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मेरा घर, दुकान, सामान, मशीने हैं उनको बेचकर उनका हिसाब कर देना है जिनका मुझे देना है.