आगरा: मोहब्बत की निशानी के शहर ताजनगरी में मैक्सिको के कपल ने शुक्रवार की रात हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. पहले रिक्शा से बारात निकली तो बराती बने कई विदेशी मेहमान समेत सभी डीजे पर खूब थिरके. इसके बाद मैक्सिको के कपल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली और फिर मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए. पूरी रात विदेशी कपल की शादी में धमाल हुआ. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है.
सात समंदर पार से आए विदेशी जोड़े की हिंदुस्तानी शादी, देखें जयमाला का वीडियो - आगरा में विदेशी कपल की हिंदुस्तानी शादी
तमाम देश के कपल मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साथ ही भारतीय संस्कृति और रीत रिवाज के दीवाने हैं. इसलिए, अक्सर आगरा में सात समंदर पार से कपल आगरा में आकर शादी करते हैं. शुक्रवार की रात आगरा में विदेशी कपल की हिंदुस्तानी शादी के तमाम लोग गवाह बने.
आगरा में विदेशी जोड़े की शादी
बता दें कि तमाम देश के कपल मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साथ ही भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाज के दीवाने हैं. इसलिए, अक्सर आगरा में सात समंदर पार से कपल आगरा में आकर शादी करते हैं. शुक्रवार रात आगरा में विदेशी कपल की हिंदुस्तानी शादी के तमाम लोग गवाह बने.
यह भी पढ़े-आगरा के छोरे और विदेशी दुल्हन की बिछड़ने की आई नौबत, जानिए क्यों