राजपिपला: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदू 'ढोंगी' हैं, क्योंकि गाय जब दूध देना बंद कर देती हैं तो वे उन्हें छोड़ देते हैं. देवव्रत ने बुधवार को नर्मदा जिले के राजपिपला कस्बे के पास पोइचा गांव में प्राकृतिक खेती के विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'एक तरफ आप गौ-माता के जयकारे लगाते हैं, उनकी पूजा करते हैं, उनके माथे पर तिलक लगाते हैं. लेकिन, वही गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो आप उसे छोड़ देते हैं.'
देवव्रत ने इसके बाद व्यंग्यात्मक अंदाज में 'गौ-माता की जय हो' का नारा लगाया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उनके पीछे यह नारा दोहराया. राज्यपाल ने कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू समाज ‘ढोंगी’ नंबर वन है. आपको पहले गौ-माता को समझना होगा. उन्हें किसी वजह से गौ-माता कहा जाता है.' किसानों को रसायन आधारित खेती छोड़ने के लिए प्रेरित करने के वास्ते देवव्रत ने कहा कि 'भगवान खुश होंगे' अगर किसान प्राकृतिक खेती अपनाते हैं, जिसमें गोबर और गोमूत्र का उपयोग उर्वरक के साथ-साथ कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है.