चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में एक 27 साल के शादीशुदा नेशनल चैंपियन पहलवान को 16 साल की मुस्लिम पहलवान से प्यार हो गया. खबर है कि पहलवान ने महिला पहलवान से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया, फिर दोनों ने पंजाब के मोहाली की एक मस्जिद में निकाह कर (Hindu wrestler marry Muslim girl in Charkhi Dadri) लिया. अब दोनों ने सुरक्षा के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है. याचिका दाखिल करते हुए कपल ने बताया कि लड़की मुस्लिम समुदाय से है. उसकी उम्र 16 साल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल चैंपियन पहलवान चरखी दादरी का रहने वाला है. वो करीब पांच महीने पहले दिल्ली में खेल कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली 16 साल की मुस्लिम लड़की से मिला. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. लड़की भी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रह चुकी है. लड़की के माता-पिता उसका विवाह किसी अन्य से करवाना चाहते थे. इसलिए महिला पहलवान ने अपना घर छोड़ प्रेमी के पास आने का फैसला लिया और पहलवान नवीन के पास पहुंच गई. नवीन उसे लेकर मोहाली पहुंचा और अपना धर्म बदला फिर दोनों ने 13 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया.
दोनों के इस निकाह से लड़की के घरवाले खुश नहीं हैं, लेकिन लड़के के घर वालों को इस बारे में सब पता है. लड़के के घर वाले इससे खुश हैं. पहलवान के पिता के मुताबिक दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (punjab and haryana high court) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हाई कोर्ट ने मामले में लड़की के परिजनों को नोटिस जारी कर 24 नवंबर को जवाब मांगा है. साथ ही हरियाणा पुलिस से जोड़े की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है. वहीं हाई कोर्ट के अधिवक्ता हरिंदर पाल सिंह ईशर कानूनी तौर पर इस शादी को अवैध बता रहे हैं. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट भी साल 1995 में एक ऐसे मामले में फैसला दे चुका है.