वाराणसी : देश की धार्मिक राजधानी वाराणसी स्थित अस्सी घाट पर उर्दू शायरी की किताबें बेचने वाली एक महिला ने बताया कि यहां उर्दू शायरी बहुत लोकप्रिय है.
बनारस की सभ्यता और संस्कृति घाटों की सुंदरता, शाम में होने वाली गंगा आरती, मंदिर, शंख, बांसुरी और गंगा स्नान जैसी संस्कृतियों को प्रसिद्ध उर्दू कवि मीर गालिब द्वारा अपनी किताब चिराग दाहर में बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया गया है.
आज बनारस को लेकर मीर, मिर्जा गालिब, फैज अहमद फैज, परवीन शाकिर द्वारा लिखी गई रचनाएं इन्हें घाटों पर बेची जा रही हैं. यह रचनाएं युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं.