दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम कारोबारी से कोर्ट मैरिज करना चाह रहीं हिंदू महिला दारोगा, भाई ने लव जिहाद की शिकायत की - हिंदू महिला दरोगा की मुस्लिम कारोबारी से शादी

बरेली में मुस्लिम कारोबारी से शादी के लिए हिंदू महिला दारोगा ने कोर्ट में अर्जी दी है. वहीं, महिला के भाई लव जिहाद का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:44 PM IST

मुस्लिम कारोबारी से कोर्ट मैरिज करना चाह रहीं हिंदू महिला दारोगा, भाई ने लव जिहाद की शिकायत की

बरेलीःजिले मे एक महिला दरोगा और मुस्लिम लकड़ी व्यापारी के बीच प्यार के चर्चें जोरो पर हैं. दोनों प्रेमियों ने एसडीएम सदर कोर्ट मे कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया है. वहीं, महिला दरोगा के भाई ने एडीजी को आवेदन देकर शिकायत की है कि उसकी बहन का ब्रेनवॉश किया गया है. आरोप लगाया कि ये लव जिहाद का मामला है.

कोर्ट में दी गई शादी के लिए अर्जी.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ की रहने वाली रेशू मालिक 2017 बैच की दरोगा है. उसकी पहली तैनाती बहेड़ी थाना मे हुई थी. वही के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश से उसकी जान पहचान हो गई और जान पहचान प्यार मे बदल गई. दोनों ने जाति धर्म के बंधन तोड़कर एसडीएम सदर कोर्ट मे कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है.

दरोगा रेशु मालिक के भाई ने एडीजी को तहरीर देकर दरोगा का दूसरे जिले में ट्रांसफर करने की बात कही है और आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने उसका ब्रेनवाश कर दिया है. उसकी गाड़ी चलाता था, इस दौरान वह उसको कई मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर ले गया था. ये लव जिहाद है.


वहीं, उप जिला सदर प्रत्यूष पांडे ने बताया कि मेरठ में किला परी थाना पसवाड़ा की रहने वाली रेशू मलिक बरेली में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर दो में रहती हैं. उन्होंने बहेड़ी नई बस्ती कस्बे के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल रहमान के साथ कोर्ट मैरिज के लिए 16 मई को आवेदन किया था. इस पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. 13 जून को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है. वहीं, मोहम्मद ताबिश ने कहा कि वह निकाह या शादी नहीं करेंगे बल्कि वह कोर्ट मैरिज करेंगे जिसका जो धर्म है वह वैसा ही रहे. इस वजह से मजिस्ट्रेट से कोर्ट मैरिज की अनुमति मांगी है.

ये भी पढ़ेंः सुहागरात पर घूंघट उठाते ही खुल गई दुल्हन की पोल, पत्नी निकली किन्नर, जानिए पति ने फिर क्या किया

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details