दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pathaan Movie: सिनेमाघरों में शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज, बिहार में हिंदू संगठनों का विरोध, पोस्टर फाड़े - shah rukh khan film Pathaan

Pathaan Movie Row विवादों में घिरी शाहरुख खान की पठान फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में आज रिलीज होने जा रही है. इसे देखते हुए हिंदू संगठनों का विरोध तेज हो गया है. विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी और बजरंग दल के सदस्यों ने भागलपुर के एक सिनेमा हॉल के परिसर में लगाए गए पोस्टर को फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया. पढ़ें

पठान फिल्म का विरोध
पठान फिल्म का विरोध

By

Published : Jan 25, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 11:08 AM IST

भागलपुर में पठान फिल्म का विरोध

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shah Rukh Khan film Pathaan in Bhagalpur) की रिलीज से ठीक पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. भागलपुर के एक सिनेमा हॉल के परिसर में लगाए गए पोस्टर को विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी और बजरंग दल के सदस्यों ने फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया. फिल्म की रिलीज से आक्रोशित युवाओं ने पोस्टर में आग भी लगा दी है. पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटे बाद 20 की संख्या में बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर पोस्टर को फाड़ने लगे.

पढ़ें-AIMIM नेता का विवादित बयान, 'पठान ने शादी कहां की इससे BJP को दिक्कत नहीं.. वह किसका दामाद है'

पठान के रिलीज पर मचा बवाल:शाहरुख खान की ये फिल्म कल 25 जनवरी को देश भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि फिल्म को लेकर कई राज्यों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और इसके रिलीज पर आपत्ति जताई जा रही है. भागलपुर में कई संगठनों का कहना है कि इस फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए. वहीं सिनेमा हॉल के बाहर जमा हुई भीड़ ने एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर पोस्टर को फाड़ दिया.

एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि यह हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है कि 'द कश्मीर फाइल' जैसी सच्चाई दिखाने वाली फिल्म नहीं दिखाई जाती है. वहीं जो फिल्म एक धर्म विशेष को टारगेट करती है और भगवा को बेशर्म बनाकर दिखाती हो, ऐसी फिल्मों को हॉल में लगाया जाता है. भगवा तपस्या और तपोभूमि की शान है, यह तिरंगे के माथे पर लगा है. भागलपुर जैसे शहर में इस फिल्म का चलना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है.

"यह हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य है कि द कश्मीर फाइल जैसी सच्चाई दिखाने वाली फिल्म नहीं दिखाई जाती है. वहीं जो फिल्म एक धर्म विशेष को टारगेट करती है को भगवा को बेशर्म बनाकर दिखाती ऐसा फिल्मों को हॉल में लगाया जाता है. भगवा तपस्या और तपोभूमि की शान है, यह तिरंगे के माथे पर लगा है. भागलपुर जैसे शहर में इस फिल्म का चलना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है."- प्रदर्शनकारी

"असामाजिक तत्व कहे या फिर कुछ जो युवक लोग यहां आए थे, विरोध कर रहे थे कि फिल्म मत चलाइये, भगवा रंग को लेकर ऐसा कह रहे थे. उसके बाद उन सभी ने फिल्म का पोस्टर फाड़ दिया और चले गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहां से आश्वासन मिला है कि आज सुबह 10 बजे तक पुलिस सुरक्षा मिल जाएगी."- सिनेमा हॉल मालिक

100 से ज्यादा देशों में होगी रिलीज: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म पठान अपनी रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड कायम कर रही है. भले ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हों, लेकिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए जबरदस्त कमाई की है. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट से नई बात सामने निकल कर आ रही है. तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि यह रिकॉर्ड है कि फिल्म 100 से ज्यादा देशों की 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ओवरसीज में रिलीज होगी, जो कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details