देश में अगले 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत होने वाली है. अबकी बार नए साल के पहला दिन बहुत शुभ होने वाला है. इस दिन कुछ खास काम करने वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल की तैयारी शुरू हो गई है अबकी हिंदू नव संवत्सर 2080 आ रहा है. 22 मार्च को शुरू होने जा रहे इस साल में अबकी बार अधिक मास होने के कारण इस नव संवत्सर में कुल 13 महीने होंगे. इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं कि यह अधिक मास कब होगा.
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 इसके साथ साथ इस खबर में यह भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अबकी बार हिंदू कैलेंडर के हिसाब से कौन सा महीना अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से कब शुरू होगा और कब खत्म होगा. साथ ही साथ यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि अबकी बार किस माह में अधिक मास होने जा रहा है और कब तक इसकी मान्यता रहेगी.
- जानकारी के अनुसार चैत्र महीना 22 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा.
- वैशाख का महीना 7 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 तक होगा.
- जेष्ठ माह 6 मई 2023 से 4 जून 2030 तक माना जाएगा.
- असाढ़ मास के लिए 5 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 की तारीख बताई जा रही है.
- श्रावण मास 4 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इसी दौरान अधिक मास होगा. इसके कारण सावन का महीना 59 दिन का पड़ने जा रहा है.
- भाद्रपद माह 1 सितंबर 2023 से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगा.
- आश्विन माह की शुरुआत 30 सितंबर 2023 को होगी और यह माह 28 अक्टूबर 2023 तक चलेगा.
- कार्तिक महीने की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी और 27 नवंबर 2023 तक चलेगा.
- मार्गशीर्ष की शुरुआत 28 नवंबर 23 को होगी और 26 दिसंबर तक चलेगा.
- पौष माह की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी और यह 25 जनवरी 2024 को खत्म होगा.
- माघ मास 26 जनवरी 2024 से शुरू होकर 24 फरवरी 2020 को खत्म होने वाला है.
- वहीं हिंदू कैलेंडर का आखिरी फाल्गुन मास 25 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 तक होगा.
इसे भी पढ़ें...Hindu New Year 2023 : अबकी बार 22 मार्च को होगी हिंदू नव वर्ष की शुरुआत, 'पिंगल' नाम से जाना जाएगा नया साल