दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी में भाईचारा बहाल करने की पहल, रविवार को हिंदू-मुस्लिम मिलकर निकालेंगे तिरंगा यात्रा - जहांगीरपुरी में भाईचारा बहाल करने की पहल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद मोहल्ले को सामान्य करने की हुई पहल अमन कमेटी हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय और दिल्ली पुलिस की मीटिंग हुई. भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया. रविवार को हिंदू मुस्लिम में एकजुट होकर भाईचारे का संदेश देने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेंगे.

jahangirpuri bhaichara
जहांगीरपुरी इलाके में भाईचारे और माहौल को सामान्य करने की पहल

By

Published : Apr 23, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्लीःजहांगीरपुरी में 16 तारीख की शाम से ही जो हिंसा भड़की थी उसके बाद से माहौल पूरी तरीके से तनाव में था. अब तनावपूर्ण माहौल को सामान्य करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है. अमन कमेटी हिंदू मुस्लिम के दोनों समुदाय और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में एक बैठक हुई जिसमें सभी ने अपने मन की बात रखी और भाईचारे का संदेश देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया. इस मीटिंग के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया.

जहांगीरपुरी इलाके में भाईचारे और माहौल को सामान्य करने की पहल

पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: क्या हुआ अब तक, किसने क्या कहा, जानें

साथ ही यह फैसला लिया गया कि अब अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी से कोई व्यक्ति मिलने के लिए आता है तो उसे गुलाब का फूल देकर वापस कर दिया जाएगा. यह संदेश दिया जाएगा कि यह जहांगीरपुरी इलाके में रहने वालों का आपसी मामला है जिसे वह आपस में ही सल्टा लेंगे साथ ही साथ भाईचारे का संदेश देते हुए रविवार को एक तिरंगा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया है. जिसमें दोनों समुदाय के लोग एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.

पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा : मुख्य आरोपी की संपत्ति की होगी जांच, पुलिस ने ईडी को लिखा पत्र

आज की मीटिंग और फैसला कितना कारगर साबित होता है यह कुछ दिनों में ही साफ हो पाएगा. बता दें 16 तारीख की शाम को हनुमान जन्मोत्सव के दिन शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था जिसके बाद आगजनी हुई और गोलियां भी चलाई गई थी इस मामले से दोनों समुदाय के बीच विवाद बना हुआ था और पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल अभी भी तैनात हैं. लोगों के कामकाज पूरी तरीके से बंद पड़े हुए हैं जिससे स्थानीय लोगों का भी नुकसान हो रहा है इन तमाम चीजों को सामान्य करने के लिए आज एक बड़ी पहल की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details