अगरतला : त्रिपुरा में आगामी चुनाव के मद्देजनर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच त्रिपुरा कांग्रेस ने अगरतला में एक रैली आयोजित की. इस रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों से आए. रैली में अखिल भारतीय मोहिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, एआईसीसी प्रभारी त्रिपुरा और कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहें.
त्रिपुरा के कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष विश्वास के नेतृत्व में यह रैली आयोजित की गई थी. हालांकि, त्रिपुरा कांग्रेस एक साल में यह संदेश देने में सफल रही है कि यहां पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कमजोर नहीं हुई है.
सुष्मिता देव ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं. सरकार TTAADC चुनावों को स्थगित कर देती है. वास्तविकता यह है कि वे समझ चुके हैं कि भाजपा इस बार के चुनाव नहीं जीत पाएगी इसलिए वे एक के बाद एक चुनाव स्थगित कर रहे हैं.
देव ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाजपा के ट्रंप कार्ड है. चुनाव में जीतने के लिए भाजपा इनका इस्तेमाल करती है. दरअसल, भाजपा के पास वाजिब सवालों का कोई जवाब नहीं है. नौकरियां क्यों नहीं हैं, महिलाओं पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं. यूपी हो या त्रिपुरा भाजपा के शासन में हमारी 'बेटियां' सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती हैं.
इस अवसर पर बोलते हुए ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि भाजपा ने हर घर में नौकरी देने का वादा किया था, क्या भाजपा ने वादा निभाया है? सच तो यह है कि भाजपा जुमला देने में माहिर है.
यह भी पढ़ें-इससे पहले भी बम धमाकों से दहली है दिल्ली, जानिए कुछ प्रमुख घटनाएं
उन्होंने कहा कि हमें त्रिपुरा को भाजपा के कुशासन से बचाना है और राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, जो त्रिपुरा के लोगों के पास है. इस बीच त्रिपुरा के AICC प्रभारी और पंजाब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि 2023 के त्रिपुरा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी. इसके अलावा, त्रिपुरा के कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष विश्वास समते कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने भाषण दिए.