मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले श्रीधरन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. श्रीधरन पवित्र रमजान महीने के दौरान सभी शुक्रवार को अदक्काकुंदु (Adakkakkundu) की मस्जिद के कब्रिस्तान में आकर अपनी मुस्लिम मां की कब्र पर इबादत करते हैं. बता दें कि मुस्लिम महिला टी जुबैदा ने श्रीधरन का पालन-पोषण किया था.
श्रीधरन यूएई में काम करते हैं. जब मस्जिद में जुमे की नमाज शुरू होती है, तो श्रीधरन भी मस्जिद परिसर में परवरिश करने वाली मां जुबैदा की कब्र पर अपनी प्रार्थना शुरू करते हैं. जुबैदा के दोनों सगे बेटे जुमे की नमाज के बाद जब मां की कब्र पर प्रार्थना करते हैं तो श्रीधरन भी प्रार्थना में उनका साथ देते हैं.
श्रीधरन का कहना है कि मैं एक हिंदू हूं, मेरी परवरिश करने वाली मां एक मुस्लिम है. किसी ने भी मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए कभी नहीं कहा. कोई भी मुझे मलप्पुरम के अदक्काकुंदु की मस्जिद के कब्रिस्तान में मां की कब्र पर जाने से नहीं रोकता है.