अलीगढ़ :जिले के कोतवाली इलाके में एक समुदाय विशेष युवक के चुंगल में तीन माह से फंसी युवती को हिंदूवादी नेताओं के द्वारा मुक्त कराने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने हिन्दू बनकर युवती को गुमराह किया और फिर भगा ले गया. कुछ दिनों बाद एक महिला के हाथों बेच दिया. जहां पीड़िता को देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया. मामले की जानकारी पर बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती, हिंदूवादी व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंची. जहां आरोपी युवक और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक वह गुड़िया बाग इलाके में रहती है. युवती की मुलाकात एक समुदाय विशेष के युवक से हुई. जिसने अपना असली नाम छिपाकर दीपक बताया था. तीन महीने पहले दीपक युवती को भगाकर ले गया और एक महिला को बेच दिया. जहां पीड़िता को देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसके पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया.