दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाम बदलकर दोस्ती, फिर महिला को बेचा, बात नहीं मानी तो पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया - hindu leaders rescued girl from man

अलीगढ़ में एक समुदाय विशेष युवक के चंगुल में फंसी युवती को छुड़ाया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता पिछले तीन महीने से युवक के चंगुल में फंसी थी. जहां पीड़िता को देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जिसका विरोध करने पर उसके (पीड़िता) साथ मारपीट की गई और पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया.

hindu
hindu

By

Published : Aug 25, 2021, 6:38 PM IST

अलीगढ़ :जिले के कोतवाली इलाके में एक समुदाय विशेष युवक के चुंगल में तीन माह से फंसी युवती को हिंदूवादी नेताओं के द्वारा मुक्त कराने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने हिन्दू बनकर युवती को गुमराह किया और फिर भगा ले गया. कुछ दिनों बाद एक महिला के हाथों बेच दिया. जहां पीड़िता को देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया. मामले की जानकारी पर बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती, हिंदूवादी व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंची. जहां आरोपी युवक और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक वह गुड़िया बाग इलाके में रहती है. युवती की मुलाकात एक समुदाय विशेष के युवक से हुई. जिसने अपना असली नाम छिपाकर दीपक बताया था. तीन महीने पहले दीपक युवती को भगाकर ले गया और एक महिला को बेच दिया. जहां पीड़िता को देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसके पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया.

हिंदूवादी नेताओं ने पीड़िता को कराया मुक्त

मामले की जानकारी देते पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि आरोपी युवक पीड़िता को लेकर कहीं जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने संदिग्ध समझकर इन्हें पकड़ लिया और पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. जिसकी जानकारी हिंदूवादी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर पीड़िता को युवक के चंगुल से छुड़ाया गया और आरोपी युवक को कोतवाली लाकर पेश किया गया है.

पढ़ें :लव जिहाद में एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए कहा तो दिया ये जवाब..

ABOUT THE AUTHOR

...view details