अलीगढ़: राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित ने इस मामले में सासनी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रुद्रा पंडित के मुताबिक उन्हें कुछ अज्ञात नंबरों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. कई बार फोन आ चुका है. हाथ-पैर और जीभ काटने की धमकी दी गई है. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित सासनी गेट थाना क्षेत्र के पला रोड के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें 16 अप्रैल को धमकी भरा कॉल आया था. तब उन्होंने इस पर गौर नहीं किया. लेकिन कई बार अलग-अलग नंबरों से कॉल आने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. अभी तक तीन अगल-अगल नंबरों से फोन करके धमकी दी गई है.
रुद्रा पंडित ने बताया कि धमकी देने वाले लोग गाली-गलौज करते हैं और कहते हैं कि होश में रहो, नहीं तो सबक सिखा देंगे. इसके साथ ही वो हाथ-पैर और जीभ काटने की बात कहते हैं. रुद्रा पंडित के मुताबिक उनकी भाषा शैली से ऐसा लग रहा है कि वो आपराधिक किस्म के लोग हैं.