दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक कांग्रेस नेता जरकीहोली का विवादित बयान, कहा- हिंदू शब्द फारसी है...इसका मतलब तो बहुत गंदा - KPCC Working President Satish Jarkiholi

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश जरकीहोली (Satish Jarkiholi) ने कहा कि हिंदू शब्द तो भारत का ही नहीं है. साथ ही कहा कि हिंदू शब्द का अर्थ भी काफी गंदा है. उन्होंने उक्त बातें एक कार्यक्रम में कहीं.

Karnataka Congress leader Jarkiholi
कर्नाटक कांग्रेस नेता जरकीहोली

By

Published : Nov 7, 2022, 7:56 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश जरकीहोली (Satish Jarkiholi) ने हिंदू शब्द को लेकर बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द तो भारत का ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द पर्शिया से आया है. साथ ही कहा कि हिंदू शब्द का अर्थ भी काफी गंदा है. अगर आपको हिंदू शब्द के मायने पता चलेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी. कांग्रेस नेता कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पान्नी इलाके में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

कर्नाटक कांग्रेस नेता जरकीहोली का विवादित बयान

कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर कहा है कि इसका अर्थ काफी गंदा है. साथ ही कहा कि हिंदू शब्द भारतीय ही नहीं है यह तो विदेशी फारसी शब्द है. यह तो हमारे ऊपर जबरन थोपा जा रहा है. जब कि इसका कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बात को तो लेकर चर्चा की जानी चाहिए कि जो शब्द हमारे देश का ही नहीं है उसे लेकर हम पर क्यों दबाव बनाया जाता है. हिंदू शब्द तो विदेशी है हमारे देश में तो इसकी बात ही नहीं होनी चाहिए.

सतीश जरकीहोली ने कहा कि इंसान के साथ इंसान जैसा व्यवहार करना बहुत जरूरी है. कुछ लोगों को उस जाति या इस जाति के रूप में नहीं माना जाता है, इस तरह की कुरीतियों को खत्म किया जाना चाहिए. इसलिए हम इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई दलित पानी को छू ले तो वह पानी अशुद्ध कहलाता है. जरकीहोली ने कहा कि हम सब मिलकर मंदिर बनाते हैं लेकिन मंदिर बनकर तैयार हो जाने के बाद दलितों को वहां जाने की इजाजत नहीं है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मंदिर में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए.

इस संबंध में भाजपा नेता एस प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के नेताओं को हिंदुओं का अपमान करने में खुशी होती है. वे हमेशा बहुसंख्यक समुदाय पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि सतीश जरकीहोली भी सिद्धारमैया के नक्शेकदम पर हैं, पहले वे थे, अब उनके अनुयायी हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जरकीहोली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का ट्विटर हैंडल होगा ब्लॉक, कोर्ट ने दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details