दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : राजसमंद में निजी स्कूल की फ्लोरिंग पर देवताओं के चित्र वाले टाइल्स लगाए, हिंदू संगठनों में आक्रोश - Rajasthan hindi news

राजस्थान के राजसमंद में एक निजी स्कूल की छत पर फ्लोरिंग के दौरान हिंदू देवताओं के टाइल्स (Hindu god photo in private school floor tiles) लगाने पर विवाद हो गया. मामले की जानकारी पर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. एसडीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर कार्रवाई की बात कही है.

Hindu god photo in floor tiles
फ्लोर टाइल्स पर हिन्दू देवता की तस्वीर पर नाराजगी

By

Published : Jul 11, 2022, 5:58 PM IST

राजसमंद. जिले के आमेट कस्बे स्थित निजी स्कूल की छत के फ्लोर पर हिंदू देवताओं की तस्वीर लगा दी गई है. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. उनका कहना है कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. छत के फ्लोर पर हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले टाइल्स (Hindu god photo in private school floor tiles) लगे होने पर रोजाना बच्चों को उसी पर से आना जाना होगा. इससे हिंदू भावनाएं आहत होंगी.

वहीं, इस घटना की खबर लगते ही जब मीडिया कर्मी विद्यालय पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की गई. उन्हें अंदर आने से रोकने का भी प्रयास किया गया. जानकारी के मुताबिक आमेट कस्बे के निजी स्कूल की छत की फ्लोरिंग के दौरान हिन्दू देवता की तस्वीर वाले टाइल्स को जमीन पर लगा दिया गया. इसकी जानकारी लगते ही स्कूल प्रबंधन ने टाइल्स को कलर करके ढंकने का प्रयास किया.

फ्लोर टाइल्स पर हिन्दू देवता की तस्वीर पर नाराजगी

पढ़ें.काली डॉक्यूमेंट्री पोस्टर विवाद: भीलवाड़ा तक पहुंची आंच, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश...भारत बंद कराने की चेतावनी

हालांकि बारिश के दौरान टाइल्स पर हिंदू देवता की तस्वीर फिर उभर कर सामने आ गई. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और अपना विरोध जताया. इस मामले में उपखंड अधिकारी निशा सहारण का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है और अगर किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो फ्लोरिंग से देवता की तस्वीर को हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details