अलीगढ़ :पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि सोमवार को अलीगढ़ में हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई गई. नुमाइश मैदान में हुए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों का खाका खींचा. गृह मंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगवाने के साथ श्रीराम का जयघोष भी करवाया.
पिछड़े समाज के लिए किया काम :गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह में पिछड़ों और गरीबों के लिए असीम संवेदनाएं थीं. श्रीराम मंदिर की नींव रखने के बाद कल्याण सिंह ने कहा था कि 'आज मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया'.जब कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को गति दी. गरीबों के कल्याण के भाजपा के विचार को जमीन पर उतारने का काम किया. उन्होंने पिछड़े समाज के लोगों का कल्याण किया.
पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए किया काम :गृह मंत्री ने कहा कि मुझे हर्ष है कि वह कल्याण सिंह के कामों को आगे ले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण की दिशा में करोड़ों गरीबों को गैस चूल्हा, बिजली, शौचालय, पीने का पानी, 5 किलो मुफ्त अनाज समेत कई ढेर सारी सुविधाएं दे रहे हैं. पिछड़ी जातियों में संपन्नता लाने का काम कल्याण सिंह ने किया. पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के इस काम को आगे बढ़ाया. संविधान में संशोधन कर ओबीसी को संवैधानिक मान्यता देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
कांग्रेस ने लटकाया राम मंदिर का मसला :गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से राम मंदिर के मसले को लटका रही थी. मोदी जी ने राम जन्मभूमि के मुद्दे को कोर्ट तक जजमेंट कराया. कोर्ट के जजमेंट के बाद बिना खून का एक कतरा बहाए श्रीराम मंदिर के लिए भूमि का पूजन किया गया. हर व्यक्ति के जीवन में कुछ पल आते हैं . कल्याण सिंह के जीवन में भी ऐसा पल आया जब राम भक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ पड़ा. बात आपे से बाहर गई. सब लोगों ने दबाव बनाया कि गोलियां चलाकर कारसेवकों को रोका जाए, लेकिन बाबू जी ने कहा कि वह गोली नहीं चलवाएंगे, इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया.