दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा पहुंचे विदेशी छात्रों ने गाया हिंदी गाना, तो योगी के मंत्री ने भी बजाई तालियां - Hindi World Tour program

भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) की ओर आयोजित हिन्दी विश्व यात्रा कार्यक्रम में 13 देशों के हिंदी के छात्र आगरा के भ्रमण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ताजमहल और आगरा का किला देखा.

minister yogendra upadhyay cm yogi forens country Indian Council for Cultural Relations Hindi students from Foreign visited Agra Foreign Hindi students visited Agra Foreign Hindi students in Agra
minister yogendra upadhyay cm yogi forens country Indian Council for Cultural Relations Hindi students from Foreign visited Agra Foreign Hindi students visited Agra Foreign Hindi students in Agra

By

Published : May 25, 2023, 8:43 AM IST

आगरा पहुंचे विदेश छात्र

आगराःहिंदी विश्व यात्रा के तहत 13 देशों के 31 हिंदी छात्र गुरुवार को आगरा पहुंचे. ये सभी भारतीय संस्कृति और कला जानने के मकसद से आगरा भ्रमण के लिए आए हैं. यहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल और आगरा का किला देखकर ये सभी विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति और कला के मुरीद हो गए. फतेहाबाद होटल में योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विदेशी छात्रों के माथे पर तिलक, माला और श्रीकृष्ण और राधा नाम पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विदेशी छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड और हिंदी गाने भी गाए. अटक-अटक कर हिंदी बोलने के बावजूद हिंदी फिल्मों के डायलॉग और गानों को बेहतरीन तरीके से गाते इन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.

13 देशों के छात्र पहुंचे आगरा

भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) की ओर से 20-29 मई तक हिन्दी विश्व यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके तहत गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इटली, जापान, पोलैंड, मॉरिशस, कज़ाकिस्तान, कोरिया, तंजानिया, फिजी, श्रीलंका, रशिया देश 31 हिन्दी के विद्यार्थी आगरा भ्रमण के लिए पहुंचे.

भारतीय संस्कृति के मुरीद हैं विदेश छात्र

इस दौरान तंजानिया के फधिली ऐली ने 'हम रहे न रहें', 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के', 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' जैसे चर्चित हिंदी बॉलिवुड गाने गाए तो हर कोई सुनता ही रह गया. हर कोई फधिली के साथ इन गानों को गुनगुने लगा. आगरा घूमने निकली पोलेण्ड की मारिया ने भारतीय सलवार-कुर्ता खरीदा. वहीं, आगरा भारत की यादें हमेशा साथ रहे इसलिए रूस की माशा ने भारत के नक्शे वाला पैंडेंट खरीद कर अपने गले में पहन लिया. माशा ने कहा कि ये पैंडेंट उन्हें हमेशा इस खूबसूरत यात्रा की याद दिलाएगा. माशा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'रशिया में बहुत भारतीय हैं. मैं हिन्दी सीख रही हूं, जिससे मैं अपनी भरतीय दोस्तों से बातचीत कर सकूं'.

विदेशी छात्रों ने ताजमहल और आगरा का किला देखा
हिरोइन बैजयन्ती माला की फिल्मों से सीखी हिंदीःश्रीलंका की हिमाली संजीवनी ने कहा, 'भले ही हिरोइन बैजयन्ती माला इस दुनिया में नहीं हैं. मगर, मुझे बेहद पसंद हैं. मैंने उनकी मधुमती और संगम समेत कई फिल्में देखी हैं. इससे उन्हें हिन्दी सीखने में भी मदद मिली.' उन्होंने भारतीय संस्कृति, कला, खाना और यहां के लोगों को अपनी पंसद बताया.

बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री पहली पसंदःआगरा आए विदेशी छात्रों की पहली पसंद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान हैं. उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्मों से हिंदी भाषा सीखने में मदद मिलती है. कोरिया से आई छात्रा ने बताया कि उनको श्रीदेवी का चांदनी गाना बहुत पसंद है. इसलिए उन्होंने अपना हिंदी नाम चांदनी रखा है. जापान से आई छात्रा ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार मेरे फेवरेट एक्टर हैं. मैं यूट्यूब पर हिंदी गाने सुनती हूं.

जापान की दीयाना की पसंद अरिजीत सिंहःजापान से आई दीयाना ने कहा, 'हिंदी को विदेशों तक पहुंचाने का काम बॉलीवुड फिल्में और उनके गाने कर रहे हैं. मुझे सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज सबसे ज्यादा पसंद है. मैं उनके सभी गाने सुनती हूं. मुझे फिल्म 'पैडमैन' का गाना 'आज से तेरी सारी खुशियां मेरी हो गई' बेहद पसंद है उसे अक्सर गुनगुनाती हूं.'

ये भी पढ़ेंःअभिनेत्री जूही बब्बर की सलाह, बॉडी पर ध्यान न देकर, बेहतर एक्टिंग स्किल से रंगमंच की दुनिया में बनाएं करियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details