हैदराबाद : विश्व भर में बोली जानी वाली भाषाओं में हिंदी का स्थान तीसरा है. स्टेटिस्टा डॉट काम के अनुसार दुनिया में 80 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं. सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा बोली जाती है. यह पहले स्थान पर है. वहीं, दूसरे स्थान पर चीनी भाषा (मंदारिन) बोलने वालों की संख्या है. हिंदी के बाद स्पेनिश चौथी सबसे अधिक बोली जानी वाली भाषा है.
भारत की राजभाषा है हिंदी
हिंदी की लिपि देवनागरी है. यह आधिकारिक भारतीय भाषा है, लेकिन इसे राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है. भारत में राष्ट्रभाषा नहीं होने के बावजूद सरकारी कामकाज के लिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है. भारतीय संविधान के 17 वें भाग में इस संबंध में वैधानिक प्रावधान किये गये हैं. इसके तहत अनुच्छेद 343(1) में राजभाषा हिंदी और इसकी लिपि देवनागिरी के प्रावधानों की जानकारी दी गई है.
क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस
14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में दर्जा मिला. 1953 से राजभाषा प्रचार समिति की ओर से हर 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के सभी राज्यों में हिंदी भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं. एक आंकड़े के अनुसार देश में 26 फीसदी से ज्यादा आबादी पहली भाषा के रूप में हिंदी को बोलते हैं.
भारत के अलावा इन देशों में बोलते हैं हिंदी
भारत के अलावा अमेरिका, मॉरीशस, पाकिस्तान, नेपाल, यमन, युगांडा, न्यूजलैंड सहित कई खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में हिंदी बोलने वाले लोग रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका में हिंदी को अल्पसंख्यक भाषा का दर्जा प्राप्त है. वहीं, फिजी की बात करें तो यहां अंग्रेजी और फिजियन भाषा के अलावा हिंदुस्तानी (हिंदू-उर्दू) को एक आधिकारिक भाषा के रूप में दर्जा मिला है.