नई दिल्ली : अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया. उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह में कंपनी संचालन के स्तर पर काफी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट आई है. इसका असर समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और प्रतिफल भी पड़ा है.
समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग पर 'बिना सोचे-विचारे' काम करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया. एसएंडपी ने बयान में कहा, 'समूह के संचालन और खुलासा स्तर को लेकर निवेशकों में चिंता है. हमने अपनी रेटिंग में जितना इसपर गौर किया है, चिंता उससे कहीं बड़ी है और यह एक जोखिम है. नई जांच और नकारात्मक बाजार धारणा से पूंजी की लागत बढ़ सकती है और रेटिंग वाली इकाइयों के लिए वित्तपोषण पहुंच में कमी आ सकती है.'