गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए है. हिमंत बिस्व सरमा अपने कॉलेज के दिनों में इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि वह एक दिन असम के मुख्यमंत्री बनेंगे. कॉटन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हिमंत ने रिनिकी भुइयां सरमा से कहा था कि वो अपनी मां को बता दें कि वो एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. यह तब की बात है जब हिमंत कॉलेज में थे.
असम के 15वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमंत की पत्नी रिनिकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमंत अपने कॉलेज के दिनों से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें भविष्य में क्या करना है. वह पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देते थे. रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी खुद 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.