दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, असम भागकर लोगों ने बचाई जान - संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा

पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने के बाद से हिंसा का दौर जारी है. असम के स्वास्थ्य मंत्री एनईडीए के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता पर आरोप लगाया और कहा कि टीएमसी के गुंडों से जान बचाने के लिए करीब 400 भाजपा कार्यकर्ता असम पहुंचे हैं.

Himanta
Himanta

By

Published : May 5, 2021, 12:25 AM IST

दिसपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए असम के स्वास्थ्य मंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पड़ोसी पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से बचने के लिए लगभग 400 भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिवार असम पहुंचे हैं.

खासकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला और हिंसा की जा रही है. सरमा ने मंगलवार को एक ट्वीट में यह बात कही और कहा कि असम सरकार ने 300 से 400 भाजपा कार्यकर्ताओं को शरण दी है जो पश्चिम बंगाल से असम चले आए हैं.

उन्होंने पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जो असम के धुबरी जिले में शरण लिए हुए हैं. कहा कि दीदी को लोकतंत्र के इस बदसूरत नृत्य को रोकना होगा जिसका बंगाल बेहतर हकदार है.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

सरमा ने असम की भी तुलना की और कहा कि हालांकि असम में भाजपा की जीत के 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन यहां ​​किसी कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता को ताना नहीं मारा गया. कहा कि असम में चुनाव जीते हैं और कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता ने ताना नहीं मारा और हमला करना तो दूर की बात है. बंगाल में दीदी के दादाओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमले किए हैं और हत्याएं की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details