ऊना:लोगो देखकर कार का ब्रैंड बताने की शर्त आपने भी कई बार लगाई होगी. आप कितनी कार ब्रैंड को उनका लोगो देखकर पहचान सकते हैं. पहली नजर में ये कोई बड़ी बात भले ना लगे, लेकिन अगर ये काम एक सवा दो साल का बच्चा करे तो हैरान होना लाजमी है. अगर आपको पता लगे कि ये बच्चा एक-दो नहीं 60 से 70 कार ब्रैंड सिर्फ लोगो देखकर बता देता है तो आप विश्वास नहीं करेंगे.
जीनियस युवान से मिलिए-हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पंथाघाटी के रहने वाले युवान अत्री का नाम इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. युवान का जन्म 9 अप्रैल 2021 को हुआ था और आज सवा दो साल की उम्र में वो ऐसे सबसे कम उम्र के हुनरबाज बन गए हैं जिसने सिर्फ लोगो देखकर 62 कार ब्रैंड के नाम बता दिए. जिस उम्र में बच्चे अपना नाम तक नहीं ले पाते उस उम्र में युवान ने ये कारनामा कर दिखाया है.
युवान के माता-पिता के फोन में कार कंपनियों के कई लोगो हैं. एक-एक लोगो को स्लाइड करते हुए युवान सबका नाम बताता है. माता-पिता खुश हैं कि नौनिहाल ने इतनी छोटी उम्र में ही उनका नाम रोशन कर दिया है. तोतली जुबान में ही सही लेकिन दुनियाभर की 60 से 70 कार कंपनियों का नाम युवान सिर्फ लोगो देखकर बता देते हैं. इनमें कई कार कंपनियां तो ऐसी हैं जिनका नाम तक कई लोगों ने नहीं सुना होगा.
कैसे शुरू हुआ सफर-इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद युवान अपने माता-पिता के साथ ऊना जिले में अपने ननिहाल पहुंचे थे. युवान के पिता देवज्ञ अत्री बताते हैं कि वो जनवरी में परिवार के साथ फ्लाइट से जयपुर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने नन्हे युवान को फोन पर एक ऐप में कुछ कारों के लोगो और नाम बताए. अगले दिन युवान ने उन्हें सही-सही पहचान लिया. जिसके बाद टीवी या फोन पर गाड़ियों की तस्वीर देखकर ही युवान कंपनी का नाम बताने लगा. माता-पिता ने भी कई बार युवान का टेस्ट लिया, जिसके बाद अपने 2 साल के बच्चे की शार्प मैमोरी देखकर वो भी दंग रह गए. इसी बीच उन्होंने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क किया. तब इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने वर्चुअली युवान को परखा, इस परीक्षा में युवान ने 62 गाड़ियों के नाम सिर्फ लोगो देखकर बता दिए.