सफेद चादर में लिपटी हिमाचल की पहाड़ियां कुल्लू:सोमवार को जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर जहां बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. कुल्लू-मनाली और लाहौल घाटी में हिमपात हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर भी रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रा का दीदार करने आए सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की और इन यादगार पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया.
हिमाचल के लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, बर्फबारी शुरू होने से स्थानीय पर्यटन कारोबारी की अब उम्मीद जग गई है. कारोबारियों को उम्मीद है कि दशहरा उत्सव के दौरान सैलानी काफी संख्या में जिला कुल्लू का रुख करेंगे. जिससे यहां पर ठप पड़े पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी.
हिमाचल आए सैलानियों ने लिया बर्फबारी का आनंद लाहौल घाटी की बात करें तो यहां पर भी ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसके अलावा कृषि कार्य भी बर्फबारी के चलते प्रभावित हुए हैं. लाहौल के ग्रामीण गंगा बौद्ध, अर्जुन सिंह, निर्मल चंद का कहना है कि अभी भी खेतों में कृषि और बागवानी का कार्य बचा हुआ है. ऐसे में बर्फबारी के चलते यह सब कार्य भी प्रभावित हुए हैं, लेकिन समय पर बर्फबारी का होना घाटी के लिए शुभ संकेत हैं.
रोहतांग दर्रा में स्नोफॉल के बीच झूमे पर्यटक कुल्लू जिला के डीसी आशुतोष गर्ग बताया कि मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक हिमाचल में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में लोग खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें.
ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी