शिमला:हिमाचल में स्कूटी के फैंसी नंबर के लिए लगी एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली का मामला अब संदेह के घेरे में आ गया है. दरअसल, सोमवार को बोलीदाताओं ने रकम जमा करवानी थी. इसके लिए सोमवार रात 12 बजे तक का समय है. दस बजे तक भी कोई बोलीदाता रकम जमा करवाने के लिए परिवहन विभाग के संपर्क में नहीं आया. यदि सोमवार रात 12 बजे तक पहले नंबर पर एक करोड़, 12 लाख रुपए से अधिक की बोली लगाने वाले देसराज सामने नहीं आते हैं तो अगले बोलीदाता को समय दिया जाएगा.
अगले बोलीदाता को दिया समय:अगले बोलीदाता एक करोड़ 11 हजार वाले संजीव हैं. उन्हें तीन दिन का समय मिलेगा. यदि वे भी क्विट कर जाते हैं तो फिर एक करोड़ पांच सौ रुपए बोली लगाने वाले धर्मवीर को भी तीन दिन का समय मिलेगा. यदि कोई सामने नहीं आया तो इस फैंसी नंबर की ऑक्शन कैंसिल कर नए सिरे से बोली लगाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि शिमला जिला के उपमंडल कोटखाई के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन फैंसी नंबर के लिए बोली आमंत्रित की थी. ये फैंसी नंबर एचपी-99-9999 था. इस नंबर को पाने के लिए रिजर्व प्राइस एक हजार रुपए था.
अचानक से ये मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया जब एक बोलीदाता ने एक करोड़ रुपए से अधिक का दाम लगा दिया. बाद में एक करोड़ रुपए से अधिक का दाम लगाने वाले कुल तीन बोलीदाता हो गए. मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद जब प्रदेश सरकार को ये खबर मिली तो सरकार के भी कान खड़े हुए. अभी तक ये प्रावधान है कि यदि भारी भरकम रकम की बोली लगाने के बाद भी कोई बोलीदाता क्विट कर जाता है तो उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता. क्योंकि कानून में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है.
परिवहन विभाग अब बनाएगा नए नियम:अब सरकार भी सतर्क हुई है और सिस्टम से इस तरह का मजाक करने वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारी हो रही है. साथ ही परिवहन विभाग की ऑक्शन की प्रक्रिया में भी नए नियम जोड़े जा रहे हैं. अब बोली लगाने से पहले कुछ रकम सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने के लिए प्रावधान किया जा रहा है. ये रकम तीस फीसदी तक हो सकती है. परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार नए सिरे से नियम बनाए जाएंगे, ताकि निकट भविष्य में कोई सिस्टम से इस तरह मजाक न कर सके.
ये भी पढ़ें:Himachal Scooty Special Number: स्कूटी का एक करोड़ी नंबर न लिया तो बोलीदाताओं पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने दिए कार्रवाई के संकेत