हमीरपुर:सरकारी स्कूल का नाम लेते ही सबसे पहले सबके जहन में टूटी बिल्डिंग, शिक्षकों की कमी, दो-चार कमरों में सैंकड़ों छात्र और गुणवत्ता विहीन शिक्षा की छवि दिमाग में आती है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हिमाचल प्रदेश के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जो आपकी सोच को गलत साबित कर देंगे. इन स्कूलों में छात्रों को न सिर्फ प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा मिल रही है, बल्कि यहां के विद्यार्थी रोबोट बनाना भी सीख रहे हैं. साथ ही आने वाले युग की मांग को देखते हुए यहां के छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकी भी सिखाई जा रही है.
सरकारी स्कूलों में रोबोट बनाना सीख रहे विद्यार्थी: हिमाचल में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी रोबोट बनाना सीख रहे हैं. प्रथम चरण में प्रदेश के चार जिलों में 100 स्कूलों में यह पढ़ाई शुरू की गई है. प्रदेश के चार जिले कांगड़ा, मंडी, शिमला और हमीरपुर में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर 100 स्कूलों में यह लैब स्थापित की गई है. इन स्कूलों में विज्ञान विषय के अध्यापकों को बाकायदा रोबोटिक लैब में उपलब्ध उपकरणों को संचालित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसके लिए बाकायदा लगभग 4 करोड़ की लागत से 100 रोबोटिक लैब स्थापित की गई है. इन लैब में विद्यार्थी रोबोट बनाना और इसे संचालित करना सीख रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक पर आधारित यह लैब स्कूली विद्यार्थियों को साइंस को समझने के लिए और अधिक सरल साबित हो रही है.
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में रोबोटिक लैब को स्थापित: नेट इंडिया नाम की कंपनी स्कूलों में रोबोटिक लैब को स्थापित कर रही है. यह कंपनी एक साल तक इन लैब का देखभाल भी करेगी. यानी रोबोट में किसी भी तरह की दिक्कत या खराबी आने पर इसकी मरम्मत भी कंपनी ही करेगी. सरकारी स्कूलों में अत्यधिक लैब स्थापित होने से विद्यार्थियों को भी विज्ञान को समझने में और अधिक आसानी हो रही है. खेल-खेल में विद्यार्थी रोबोट बनाना और इसे संचालित करना सीख रहे हैं.
रोबोट बनाना, प्रोग्रामिंग और सेंसर तकनीक सीख रहे विद्यार्थी:रोबोटिक्स लैब में विद्यार्थी रोबोट बनाना इसे संचालित करना प्रोग्रामिंग और सेंसर तकनीक भी सीख रहे हैं. प्रशिक्षित शिक्षक विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण दे रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल रोबोट के निर्माण में कितना महत्वपूर्ण है, यह भी प्रैक्टिकल के जरिए विद्यार्थियों को समझाया जा रहा है. रोबोटिक लैब के साथ ही विद्यार्थियों को एक पोर्टल भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेंसर तकनीक से जुड़े तमाम सवालों का जवाब मिलेगा.
हर दिन लग रही रोबोटिक्स लैब में छात्रों की कक्षाएं:हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में हर दिन रोबोटिक्स लैब में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी टाइम टेबल के मुताबिक लैब में पढ़ाई करने आते हैं. हर दिन अलग कक्षा के विद्यार्थियों को लैब में पढ़ाई करने का मौका मिलता है. लैब में फिलहाल बच्चे ड्रोन उड़ना, रोबोटिक टैंक्स बनाना और चलाना सीख रहे हैं. इसके अलावा सेंसर तकनीक को लेकर भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. लैब में 3D प्रिंटर उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं. हालांकि 3D प्रिंटर को संचालित करने के लिए शिक्षकों को द्वितीय चरण की ट्रेनिंग दिया जाना बाकी है.