दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himachal: लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मलबे में दबा स्कूली छात्र, राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला - school student buried in landslide at Sirmaur

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सतोन से रेणुका सड़क पर लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी चपेट में एक स्कूली छात्र आ गया. देखते ही देखते छात्र मलबे के अंदर दब गया. राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को मलबे से बाहर निकाला. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Himachal school student buried in landslide) (landslide in Paonta Sahib)( Paonta Sahib student buried in landslide)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 6:45 PM IST

लैंडस्लाइड के मलबे में दबा स्कूली छात्र

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हादसा हुआ है. जिसकी चपेट में एक स्कूली छात्र आ गया. दरअसल शनिवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में एक छात्र आ गया. गनीमत रही कि वक्त रहते आस-पास के लोगों ने छात्र को बचा लिया. मलबे में धंसे छात्र और उसको बचाते लोगों की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल दहलाने वाली हैं.

मलबे में दब गया छात्र- सिरमौर जिले में सतोन से रेणुका जी को जोड़ने वाली सड़क पर शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ और काफी मलबा आ गया था. दरअसल जिस जगह ये हादसा हुआ वहां से टिक्कर खड्ड है, जिसे पार करना पड़ता है. शनिवार को रोज की तरह 9वीं क्लास का छात्र अन्य लोगों के साथ ये खड्ड पार कर रहा था. तभी अचानक से लैंड स्लाइड हो गया और ये छात्र उस मलबे की चपेट में आ गया. देखते ही देखते छात्र मलबे के ढेर में धंसता हुआ लगभग पूरी तरह से दब गया.

लैंडस्लाइड की चपेट आया स्कूली छात्र

लोगों ने बचाई जान-इस रास्ते से रोजाना कई लोग गुजरते हैं शनिवार को भी छात्र जैसे ही इस मलबे में धंसा तो आस-पास के लोगों ने मलबे के ढेर से बच्चे को निकालने का काम शुरू कर दिया. लोगों ने धीरे-धीरे मलबा हटाया और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मलबे में दबने के कारण छात्र को कुछ चोटें भी आई हैं.

राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को निकाला

बच्चे को अस्पताल में करवाया गया भर्ती- छात्र को मलबे से बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां पर मलबा गिरता रहता है और पानी का एक खड्ड भी है, जिसे पार करके ही लोग पांवटा, शिलाई, नाहन, सतोन आदि जाते हैं. पिछले करीब एक महीने से सतोन को रेणुकाजी से जोड़ने वाली ये सड़क अवरुद्ध है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं.

ये भी पढ़ें:Kullu Cracks In Houses: आपदा के बाद अब लैंडस्लाइड का खतरा, घरों में आई दरारों से ग्रामीणों में दहशत, इन गांवों पर छाए खतरे के बादल‍‍‍‍! ‍

ABOUT THE AUTHOR

...view details