कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हवाई मार्ग से ही बाढ़ के कारण टूटे मंडी जिले के पुलों का निरीक्षण किया. उन्होंने औट पुल, पंडोह पुल, प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर के पास लोहे का पुल, कोटली को मंडी से जोड़ने वाले कून का तर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से पूछा कि फोरलेन की सुरंगों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. इस पर अधिकारियों ने उन्हें टनलों के अलावा टूटे हुए पुलों व अन्य नुकसान के बारे में जानकारी दी.
नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने आज चंडीगढ़-मनाली सड़क का भी निरीक्षण किया है, दो-तीन महीने में काम पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में आपदा को लेकर गंभीर हैं. केंद्र आपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद करेगी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक टेक्निकल कमेटी बनाने का सुझाव दिया, जो नदी में सिल्ट और पत्थर से ऊपर चढ़ रहे वाटर लेवल को कम करने से सुझाव देगी, ताकि नदी को गहरा करके पानी इधर-उधर न भाग पाए. इससे बाढ़ में भी नुकसान कम होगा.
सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ में 350 करोड़ मिलेंगे:वहीं, हिमाचल में नेशनल हाईवे और पुलों को जो भी नुकसान हुआ है. उसे ठीक किया जाएगा और उसका पूरा खर्च एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि राज्य के आग्रह पर हाईवे की मरम्मत के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि की रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सीआरएफ और सेतु भारत योजना के तहत भी 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, हमीरपुर जिले के रंगस में 50 करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी सड़क और में 53 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर से चौरी सड़क के लिए मंजूरी दे दी गई है.
बिजली महादेवरोपवे के लिए 250 करोड़ रुपये:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का कार्य जल्द शुरू होगा और 15 अगस्त का काम अवार्ड कर दिया जाएगा. इस रोपवे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजौरा से लेकर मनाली तक जगह-जगह फोर लेन का सर्वे भी किया. वहीं, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाए, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आए और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया. कई जगह पर रुके, लोगों की शिकायतें सुनी और उनके समाधान की जल्द करने का भरोसा भी दिया.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ था. मैं दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला और हिमाचल आकर निरीक्षण करने का निवेदन किया. जिसे उन्होंने स्वीकार किया और हिमाचल आए. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने सभी नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने का भरोसा दिया और नेशनल हाईवे से लगने वाले सभी स्टेट हाईवे के एक किलोमीटर की सड़कों को भी सहीं करवाएंगे, चाहे उसमें पुल आए या सड़क. इसके अलावा 'सेतु मण्डपम' और 'सेंटर रोड फण्ड' के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसकी मदद से प्रदेश के सड़कों की मरम्मत हो सकेगी.