शिमला : कोरोना महामारी के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार अब दोबारा पटरी पर लौटने लगा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं और वीकेंड पर सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से गुलजार हो रहे हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला में वीकेंड पर होटलों में 80 से 90 फीसदी कमरे बुक हो रहे हैं. बीते छह महीनों में करीब 32 लाख सैलानी शिमला आ चुके हैं.
त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों के लोग शिमला घूमने पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. कोरोना के चलते डेढ़ साल से पर्यटन कारोबार पूरी तरफ से चौपट हो गया था. हालांकि सरकार ने पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोल दिए थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से पर्यटक काफी कम संख्या में हिमाचल आ रहे थे, लेकिन अब मौसम साफ होते ही पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है.
आने वाले हफ्तों में भी वीकेंड पर काफी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है. दूसरी ओर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में भी इन दिनों सैलानियों की आवक बढ़ गई है. अधिकतर ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं. शिमला में शनिवार को भी वीकेंड पर पर्यटक काफी तादात में शिमला पहुंचे हैं. शहर में होटलों में बुकिंग 80 फीसदी पहुंच गई है.
वहीं, पर्यटकों को लुभाने के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम निजी होटल भी सैलानियों को विशेष पैकेज दे रहा है. करवा चौथ पर निगम के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को 10 फीसदी स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है. निजी होटल भी पर्यटकों को 25 से 35 फीसदी डिस्काउंट दे रहे हैं.