लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई है तो वहीं, पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. शनिवार को लाहौल घाटी में मौसम ने थोड़ी राहत दी, लेकिन अब लाहौल की पहाड़ियों से हिमखंड गिरने का सिलसिला जारी हो गया है. शनिवार को भी लाहौल घाटी के पीर पंजाल की पहाड़ियों से दो हिमखंड नीचे आ गिरे.
हालांकि इन हिमखंडों के गिरने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन किसानों के खेत और बगीचे इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं, ठोलंग गांव के ऊपर की पहाड़ियों से यह नीचे गिरा है. हिमखंड के गिरने से लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है. ठोलंग गांव केलांग से 11 किलोमीटर की दूरी पर है और पीर पंजाल की पहाड़ियों से आया यह बर्फीला तूफान चंद्रभागा नदी में समा गया था.
गांव के स्थानीय निवासी श्याम आजाद, विवेक का कहना है कि जब पहाड़ी से हिमखंड गिरना शुरू हुआ तो काफी जोरों की आवाज आने लगी. ऐसे में लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. हिमखंड गिरने से गोषाल गांव के रोलिंग स्थित कई खेत भी इस बर्फ के मलबे में दब गए हैं और बर्फीला तूफान चंद्रभागा नदी को पार कर दूसरे गांव तक भी पहुंच गया. हालांकि इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अब हिमखंड गिरने की घटनाओं से लोग भी सकते में आ गए हैं. वहीं, डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा का कहना है कि घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है. मौसम साफ होने के बाद यहां पर हिमखंड गिरने की संभावना बनी हुई है. इसलिए लोग सजगता रखते हुए ही सफर करें.