दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की - पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती किये जाने के बाद हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की.

वैट
वैट

By

Published : Nov 5, 2021, 4:40 AM IST

शिमला/श्रीनगर/कोहिमा : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.60 रुपये प्रति लीटर वैट घटाने की घोषणा की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में अब पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर तक, जबकि डीजल 17 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा.

वहीं, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों पर सात-सात रूपये प्रति लीटर की कटौती की है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई.

पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम

नगालैंड सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की. मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने कहा कि इस कटौती के साथ ही राज्य में पेट्रोल 12 रुपये, जबकि डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details