दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उठाया बर्फ के खेलों का आनंद - himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय में शुक्रवार को अपने लाहौल दौरे पर बर्फ की खेलों का आनंद उठाया. इस दौरान लाहौल-स्पीति प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया व लाहौल में पहुंचने पर स्वागत किया. राज्यपाल ने बर्फ से लदी लाहौल घाटी में बर्फ की खेलों का आनंद भी लिया.

himachal pradesh governor bandaru dattatreya
himachal pradesh governor bandaru dattatreya

By

Published : Mar 28, 2021, 12:13 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को अपने लाहौल दौरे पर बर्फ की खेलों का आनंद उठाया. वह दोपहर के समय हवाई सेवा से मनाली के सासे हैलीपैड पर उतरे. शीत मरुस्थल लाहौल में उन्होंने बर्फ से लदी वादियों को निहारा.

राज्यपाल ने लिया बर्फ का आनंद
इस दौरान लाहौल-स्पीति प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया व लाहौल में पहुंचने पर स्वागत किया. राज्यपाल ने बर्फ से लदी लाहौल घाटी में बर्फ की खेलों का आनंद भी लिया.

लाहौल में बर्फ के बीच साहसिक खेलों का आनंद लेने के बाद राज्यपाल मनाली सर्किट हा‌ऊस पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कुल्लू के अधिकारियों से कोरोना से बचाव के बारे चर्चा की. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि राज्यपाल आज सुबह हवाई सेवा द्वारा बाहंग हैलीपेड पहुंचे. बाहंग से लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सु पहुंचे.

पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details