शिमला: प्रदेश में बारिश का कहर बरपा रही है. प्रदेश में पिछले दो दिनों में ही 17 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 32 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रदेश में 825 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जबकि 795 पानी की परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. प्रदेश में अब तक 785 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हो चुका है. उधर, भारी बारिश के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए सरकार ने फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं.
प्रदेश में 825 सड़कें बंद भूस्खलन के बाद बंद पड़ी हुई हैं. प्रदेश में मंडी से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-21, लाहौल स्पीति में ग्राम्फू से लोकार राष्ट्रीय राजमार्ग-505, कुल्लू में कुल्लू से मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 और औट से जलोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-305, सिरमौर में शिलाई सड़क के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-707 और तांदी से काधूनाला राज्य राजमार्ग बाधित हैं. 795 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं.वहीं बीते 24 जून से लेकर 9 जुलाई, 2023 तक प्रदेश में 29 भूस्खलन, एक बादल फटने और 24 बाढ़ की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं.
दो दिनों में 17 लोगों की गई जानें:प्रदेश में भारी से जान माल को भारी नुकसान हो रहा है. बीते दो दिनों में ही करीब 17 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान एक होटल और 11 घर पूरी तरह से, जबकि 20 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 100 से 120 पशुओं की भी मौत हुई है. इस दौरान प्रदेश में भूस्खलन की 20, बाढ़ की 17, आग लगने की 2 और जल भराव की 20 घटनाएं हुईं हैं. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. 236 घरों को भी बारिश में क्षति पहुंची है जबकि 191 पशुशालाएं भी जमींदोज हुई है. प्रदेश में 366 पशुओं की भी बरसात में अब तक मौत हो गई है.
पीएम मोदी ने सीएम सुक्खू से ली नुकसान की जानकारी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने हिमाचल को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम से फोन पर इस नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी की. सीएम सुखविंदर सिंह की बरसात से हुए नुकसान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है. फिलहाल, पीएम नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार की सभी तरह से सहायता की जाएगी. सीएम सुखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को अब तक की सारी स्थिति से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने जाना हिमाचल का हाल, CM सुक्खू को किया फोन, हर संभव मदद का दिया भरोसा
मानसून में 4883 पेजयल योजनाएं प्रभावित:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पानी और बिजली सहित परिवहन सेवाएं बुरी तरह से बाधित हुई हैं. राज्य में मानसून में 4883 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. इस कारण कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गई है. सड़कें बंद होने के कारण बसों के एक हजार से अधिक रूट सस्पेंड किए गए हैं. अकेले जलशक्ति विभाग को 350 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से उदार आर्थिक सहायता की अपील की है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि भारी बारिश से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के 1007 रूटों को सस्पेंड किया गया है. हिमाचल और हिमाचल से बाहर चलने वाली परिवहन निगम की 452 बसें विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण फंसी हुई हैं.