शिमला:पटना में विपक्षी एकता के सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जल्द ही शिमला में इसी आशय का आयोजन होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद मीडिया में ये खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई कि अगला सम्मलेन शिमला में होगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में सम्मेलन आयोजित करने की बात की.
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना में अगले सम्मेलन का वैन्यू शिमला बता रहे थे, इधर हिमाचल कांग्रेस की मुखिया और सांसद प्रतिभा सिंह ऐसे किसी आयोजन ने अनजान हैं. शिमला में मीडिया की तरफ से पूछे गए एक सवाल में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है. यही नहीं, प्रतिभा सिंह ने तो यहां तक कह दिया-आई डोंट नो मच अबाउट दिस, इफ दे हैव चोजन दिस प्लेस दैन दे आर मोस्ट वैल्कम.
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके आगे की पंक्तियों में प्रतिभा सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पता चलता है कि हिमाचल कांग्रेस में संगठन के बीच विस्तार से चर्चा शायद नहीं होती. आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं जानती, क्या उनका मोटिव है, क्यों उन्होंने शिमला चुना, यहां की वादियों में घूमने के लिए यहां के अच्छे मौसम का आनंद उठाने के लिए वे यहां आ रहे हैं, दे आर मोस्ट वेलकम एंड दे कैन गो अहेड विद व्हाट दे आर डूइंग.