दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया - Governor rajendera vishwanath arlekar

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं, इस दौरान पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा भी साथ में थे. (Himachal Pradesh Congress leaders meet Governor)

Himachal Pradesh Congress leaders meet Governor
हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Dec 9, 2022, 4:44 PM IST

शिमला:हिमाचल में चुनाव जीतने के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरु हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचलकांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बता दें कि आज शाम को 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. राजभवन से आई तस्वीर में राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा नजर आ रहे हैं जो कांग्रेस विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंप रहे हैं. खास बात ये है कि इस तस्वीर में हिमाचल कांग्रेस का कोई भी नेता नजर नहीं आ रहा है.

आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक-गौरतलब है शिमला में ही आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के तमाम विजयी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीएम के चेहरे पर विधायकों से राय ली जाएगी. प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे चेहरे सीएम की रेस में चल रहे हैं.

बैठक से पहले नारेबाजी-पहले ये बैठक दोपहर 3 बजे शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होनी थी, जिसका समय बदलकर शाम 6 बजे कर दिया गया है. राज्यपाल से प्रभारी और पर्यवेक्षकों की मुलाकात से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने राजीव शुक्ला की गाड़ी को रोककर नारेबाजी की और प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग की.

कांग्रेस ने जीती 40 सीटें-हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. 68 विधानसभा वाले हिमाचल में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई है. 1985 के बाद से हिमाचल में कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर पाई है, हर चुनाव के बाद हिमाचल में सत्ता कांग्रेस और बीजेपी के पास आती जाती रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने दावा किया था कि वो इस रिवाज़ को तोड़ेगी लेकिन कांग्रेस ने जीत हासिल कर इस रिवाज को बरकरार रखा है.

(Himachal Pradesh Congress leaders meet Governor) (Rajeev Shukla meet Himachal Governer) (Congress Govt in Himachal) (Himachal Election Result 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details