शिमला:हिमाचल में चुनाव जीतने के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरु हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचलकांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बता दें कि आज शाम को 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. राजभवन से आई तस्वीर में राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा नजर आ रहे हैं जो कांग्रेस विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंप रहे हैं. खास बात ये है कि इस तस्वीर में हिमाचल कांग्रेस का कोई भी नेता नजर नहीं आ रहा है.
आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक-गौरतलब है शिमला में ही आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के तमाम विजयी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीएम के चेहरे पर विधायकों से राय ली जाएगी. प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे चेहरे सीएम की रेस में चल रहे हैं.