दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल के CM जयराम ठाकुर एम्स में भर्ती

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में शुक्रवार सुबह उनका रूटीन चेकअप हुआ था.

Chief Minister Jairam Thakur
जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 18, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 7:44 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती (Chief Minister Jairam Thakur admitted in AIIMS) किया गया है. इससे पहले शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ. बाद में यहां के डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर एडमिट कर लिया है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल डॉक्टरों की सलाह पर एम्स में भर्ती हुए हैं. उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. सीएम जयराम ठाकुर को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है और उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक (Senior Medical Superintendent of IGMC Hospital) डॉ. जनक ने बताया कि सुबह तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री आईजीएमसी अस्पताल आए थे. उनकी रूटीन जांच की रिपोर्ट सामान्य आई हैं.

बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के जाते रहे हैं. यह संभवत: पहली बार है जब मुख्यमंत्री चेकअप के लिए एम्स गए हैं.वैसे आईजीएमसी अस्पताल से कार्डियोलॉजी विभाग में टेस्ट करवाने के बाद जब मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तब उनके चेहरे पर कोई ऐसे चिन्ह नहीं थे जिससे लगे कि वह अस्वस्थ हैं.

बता दें कि अगले सप्ताह हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) शुरू होने वाला है. भाजपा ने 22 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही बैठक की अध्यक्षता करनी है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयराम ठाकुर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें:पंजाब के विकास के लिए कांग्रेस और केजरीवाल मॉडल नहीं हो सकता: जयराम ठाकुर

Last Updated : Feb 18, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details