दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) का बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और पार्टी के दो अन्य नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.

aap-president-anup-kesari-joins bjp
हिमाचल में AAP को झटका

By

Published : Apr 9, 2022, 10:13 AM IST

नई दिल्ली/शिमला : हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी आम आदमी पार्टी (aam aadmi party himachal pradesh) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (punjab cm bhagwant mann) के रोड शो (aap road show in mandi) के दो दिन बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (himachal aam aadmi party president) अनूप केसरी, संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना अध्यक्ष इकबाल सिंह भाजपा में शामिल हो गए. नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इन नेताओं ने भगवा पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (central minister anurag thakur) भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे. आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर व ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी में राष्ट्रीय जेपी नड्डा की मौजूदगी में शामिल हुए. आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है, अभिनंदन है. आम आदमी पार्टी आपकी यूपी में भी सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई है और हिमाचल में भी वही दोहराने के लिए तैयार खड़ा है.'

बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे (jp nadda himachal tour) पर हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हिमाचल दौरे के दौरान वह सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा रोड शो से लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देना तक शामिल है.

5 राज्यों के नतीजों को भुनाना: पिछले महीने संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. पंजाब को छोड़कर चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही है. बीजेपी इन नतीजों को हिमाचल में भुनाना चाहेगी, इसलिये देर किए बगैर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल में सियासी शंखनाद की कमान संभाल ली है.

मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: दरअसल जेपी नड्डा के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव भले दूर हों लेकिन जेपी नड्डा के मिशन हिमाचल के कई मायने हैं. इस दौरे को चुनावी शंखनाद (bjp president jp nadda on mission himachal) के रूप में देखा जा रहा है और इसकी कई वजहें भी हैं. बीजेपी इस बार हिमाचल में मिशन रिपीट यानी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और इसे देखते हुए भी नड्डा का ये दौरा काफी अहम है, हालांकि बीजेपी के मिशन रिपीट की राह में कई रोड़े हैं.

सीएम जयराम के गृह जिला में केजरीवाल ने किया था रोड शो: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो (aap road show in mandi) हुआ था. इस रोड शो में हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब और दिल्ली तक के 'आप' कार्यकर्ता पहुंचे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक खुले वाहन में मौजूद थे और रोड शो में पहुंचे लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. दरअसल इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी हिमाचल (aam aadmi party himachal) की सियासी पिच पर उतरने की कोशिश की है और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस रोड शो से पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. लेकिन भाजपा ने बड़ा दांव चला है. केजरीवाल के रोड शो के ठीक दो दिन बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं को अपने पाले में कर लिया.

ये भी पढ़ें: मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details