शिमला: जुलाई के महीने में हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग सेब नाले में बहाते हुए दिखाया गया था. इस मामले में अब एक बागवान पर HPSPCB यानी हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक्शन लिया है और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बागवान को ये जुर्माना 15 दिन में चुकाना होगा.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला के क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि एनजीटी के निर्देश को आधार बनाकर पानी में सड़े हुए सेब को फेंकने के मामले में संबंधित दो बागवानों को नोटिस जारी किया गया था. दो बार नोटिस का जवाब न देने पर बोर्ड ने यशवंत ठाकुर नाम के बागवान पर एक लाख का जुर्माना लगाया है.
मामला क्या है- गौरतलब है कि जुलाई महीने में सेब को नाले में बहाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जो शिमला जिले के रोहड़ू का बताया गया था. इस वीडियो में कुछ लोग क्रेट भर भरकर सेब पानी के नाले में बहा रहे थे. इस वीडियो पर सियासत भी हुई और बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट करके हिमाचल सरकार पर निशाना साधा था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में हिमाचल के बागवानों का सेब मंडियों तक वक्त पर नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण वो अपने सेब इस तरह से बहाने को मजबूर हैं. बीजेपी ने इसके लिए हिमाचल की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
मामले की हुई थी जांच- दरअसल जुलाई महीने में हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गई थी. सड़कें बाधित होने के कारण बागवान अपनी फसल को मंडियों तक भी नहीं पहुंचा पा रहे थे. इसी बीच ये वीडियो सामने आया, जिसपर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. वीडियो वायरल होने के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. SDM रोहड़ू ने मामले की जांच की थी.