दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी कर्नल बनकर लोगों को ठगने वाला 'नटवर लाल' गिरफ्तार - साइबर सेल

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में साइबर सेल और मनाली पुलिस ने मिलकर एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी के पास से बीआरओ का लेटरहेड के साथ स्टैंप और कई बैंक के एटीएम बरामद हुए हैं.

फर्जी कर्नल
फर्जी कर्नल

By

Published : Jul 20, 2021, 4:08 PM IST

शिमला :पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है. मनाली पुलिस और साइबर सेल ने एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है.बता दें आरोपी खुद को बीआरओ (BRO) का रिटायर्ड कर्नल बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी देशभर में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने के साथ साथ मनाली और इसके आस पास के इलाकों में कम से कम 20 लोगों को अपना निशाना बना चुका है.

जानकारी के अनुसार आरोपी ने दिल्ली के कारोबारी से फोन पर संपर्क किया. फोन पर खुद को बीआरओ का कर्नल बताकर उसे बीआरओ में किसी काम का ठेका दिलवाने का लालच देकर मनाली बुलाया. आरोपी ने खुद को रिटायर्ड कर्नल बताते हुए कहा कि वो बीआरओ में काम काज देखता है. आरोपी ने दिल्ली के कारोबारी को खरीदादारी का टैंडर दिलवाने का भरोसा दिलवाते हुए 25 हजार रुपये एडवांस में ले लिए. इसके बाद आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

कारोबारी ने ठगी का एहसास होते ही पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद कुल्लू पुलिस और साइबर सेल कुल्लू ने आरोपी को मनाली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से बीआरओ का लेटरहेड के साथ स्टैंप और कई बैंक के एटीएम बरामद हुए हैं.

पढ़ें:नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 6 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 21 सालों में पूरे भारत के अलग अलग राज्यों में सैकड़ों ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. कई वारदातों के बारे में तो उसे याद भी नहीं है. लोगों से ठगी का आइडिया उसे अखबारों से मिला था. वह प्रोफेशनल तरीके से लोगों से ठगी करता था. ठगी के बाद लगातार लोकेशन बदलने के साथ अपना फोन नंबर बंद कर देता था. आरोपी लोगों से छोटी-छोटी ठगी करता था, ताकि कोई मामला पुलिस में दर्ज ना करवाए. पकड़े जाने की स्थिति में आपस में ही मामला सुलझ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details