धर्मशाला:बीते कल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में मौसम ने अचानक करवट बदली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इस मूसलाधार बारिश के कारण धर्मशाला घूमने आए पर्यटक जिला कांगड़ा के करेरी लेक, भागसूनाग व गुणामाता में फंस गए. दसअसल मूसलाधार बारिश के बाद इन जगहों पर पानी का जलस्तर एकदम से बढ़ गया जिससे पर्यटक यहां फंस गए. इस बात की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बचाव कार्य के दौरान कांगड़ा पुलिस ने समय रहते सभी 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया.
40 पर्यटकों को किया रेस्क्यू:वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि जिला कांगड़ा में अचानक बारिश होने से तीन जगहों पर जिसमें भागसूनाग, करेरी लेक व गुणामाता के साथ लगते नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण करीब 3 पर्यटक फंस गए. इसी के साथ भागसूनाग वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने के कारण 11 पर्यटक फंस गए. वहीं, करेरी लेक में 26 पर्यटक फंस गए थे. उन्होंने बताया कि गुणामाता व भागसूनाग में रात करीब 8 बजे तक बचाव कार्य चलता रहा और सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया.