दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chamba Murder Update: हत्या के बाद शव के किए गए टुकडे़, बीजेपी ने क्यों की NIA जांच की मांग ?

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर समेत आज बीजेपी नेता सलूणी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया. जिसके बाद बीजेपी वहीं धरने पर बैठ गए नारेबाजी करने लग गए. पढे़ं पूरी खबर...

Chamba Murder Update
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 16, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 4:19 PM IST

फाइल वीडियो.

शिमला/चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मनोहर नाम के युवक की हत्या और फिर शव के टुकड़े करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस भी आमने-सामने आ गई है. शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल अन्य बीजेपी नेताओं के साथ चंबा के लिए निकले थे. बीजेपी नेता मृतक मनोहर के परिवार से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सभी भाजपाईयों को रास्ते में ही रोक लिया.

वापस लौटे भाजपा नेता:बीजेपी नेताओं को पुलिस प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर सलूणी नहीं जाने दिया. जिसके बाद बीजेपी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. दरअसल शुक्रवार को उग्र भीड़ ने मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के घर जला दिए थे. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन जिले में धारा 144 लगा दी. खासकर जिले के सलूणी उपमंडल में भारी पुलिसबल तैनात किया गया. सलूणी इलाके में ही मनोहर की हत्या हुई और फिर 9 जून की उसकी लाश बोरे में कई टुकड़ों में मिली थी. मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्रेम संबंध इस हत्या की वजह बताई जा रही है. धारा 144 लागू होने के चलते ही बीजेपी नेताओं को प्रशासन ने वापस लौटा दिया.

धरने पर बैठे बीजेपी नेता विपक्ष और बीजेपी नेता.

जयराम ठाकुर ने की NIA जांच की मांग: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मामले की NIA से जांच कराने की मांग उठाई है. उन्होंने इस मामले के तार आतंकियों से जुड़े होने समेत हत्या आरोपी परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी को भेड़ पालक बताया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा नोटबंदी के दौरान आरोपी ने 95 लाख रुपये के पुराने नोट बदले थे. वहीं, उसके खाते में दो करोड़ रुपये हैं. जबकि आरोपी के पास आय का इतना बड़ा साधन नहीं है. आरोपी के पास सिर्फ तीन बीघा जमीन है, जबकि 100 बीघा पर कब्जा कर रखा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर मामला दबाने का भी आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी दिया बयान:जयराम ठाकुर की NIA से जांच पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि अगर जयराम ठाकुर रिप्रेजेंटेशन देते हैं और विपक्ष चाहता है तो सरकार से बात करे, जांच पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवक की हत्या बेहद दुखद है और आरोपी परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. किसी भी तरह कि संलिप्तता सामने आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों के घर जलाना उचित नहीं है और ना ही इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर शांति को भंग करके राजनीतिक रोटियां सेंकने का भी आरोप लगाया है.

चंबा में धारा 144 लागू, स्कूल बंद: मनोहर हत्याकांड के बाद से चंबा के सलूणी क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं. क्षेत्र में पुलिस जवानों की पांच कंपनियां तैनात की गई है. डीआईजी व एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों ने ग्राउंड पर मोर्चा संभाला हुआ है. प्रशासन ने एहतियातन सलूणी सब-डिविजन के निजी और सरकार स्कूलों को अगले 7 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Read Also-Manohar Murder Case: चंबा में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस की पांच कंपनियां तैनात, डीआईजी व एसपी ने संभाला मोर्चा

बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी: 28 साल का मनोहर को पास दो खच्चरें थीं. जिनमें वो सामान ढोने का काम करता था. परिवार का इकलौता बेटा मनोहर इसी काम से परिवार का पालन पोषण करता था. 6 जून से मनोहर सलूणी उपमंडल में पंझियारा से लापता हो गया था. परिजन और ग्रामीण उसकी जगह-जगह तलाश कर रहे थे, मनोहर के दो पालतू खच्चर पंझियारा में दो दिनों भूखे-प्यासे तक डटे रहे. जिसके बाद लोगों को शक हुआ और खच्चरों के आसपास तलाश किया तो कुछ दूरी पर ही नाले से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई. नाले में बोरे में बंद मनोहर की लाश मिली जिसके कई टुकड़े किए गए थे.. इस तरह से देखें तो दोनों खच्चरों ने मनोहर के शव को बरामद करने में अपनी भूमिका निभाई. आज पूरे क्षेत्र में मनोहर के दोनों खच्चरों की वफादारी के किस्से सुनाए जा रहे हैं. पंचायत प्रधान सुरेश ने बताया कि अगर खच्चरें ना होती तो शायद मनोहर की लाश कभी नहीं मिल पाती. इन बेजुबान जानवरों ने अपने मालिकों के प्रति वफादारी निभाई है.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 6 जून को चंबा जिले का सलूणी निवासी मनोहर अचानक लापता हो गया. जिसका शव कई टुकड़ों में बोरे में बंद एक नाले से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, मनोहर हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने कल थाने का घेराव किया और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने सलूणी सहित पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है.

Read Also-Manohar Murder Case: बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी, मनोहर के शव का दिया सुराग, दो दिन तक भूखी प्यासी एक ही जगह खड़ी रहीं

Last Updated : Jun 16, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details