शिमला:हिमाचल प्रदेश में इस मानसून में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूछो मत. लोगों के घर तो ढहे ही कई लोगों की जान भी चली गई. लैंडस्लाइड से लोगों के पक्के मकान गिर गए. हादसे इतने हो चुके हैं कि अब गिनना भी मुश्किल हो रहा है. नदी नालों हो या फिर डैम पानी इतना भर चुका है कि अब बांधों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को भाखड़ा डैम के फ्लड गेट रविवार दोपहर करीब 12 बजे खोल दिए गए.
हिमाचल प्रदेश में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज:वहीं, बारिश के कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. इसे देखते हुए 8 जिलों शिमला, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन में फ्लैश फ्लैड की चेतावनी दी गई है.
मंडी बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान: शनिवार रात से हो रही बारिश से मंडी जिले की बल्ह घाटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पूरी घाटी जलमग्न होने से कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. किसानों की फसलें तबाह हुई हैं. सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. लोगों के घरों, दुकानों, खेतों और व्यवसासिक केंद्रों में भारी पानी घुस गया है जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है. कनैड से लेकर बैहना तक बल्ह घाटी के 50 के करीब गांव इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. नेरचौक बाजार का भी एक हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. वहीं, हिमाचल घूमने आए पर्यटक भी यहां पर फंसकर रह गए हैं और सामान लेकर जा रहे वाहन भी रास्ता बंद होने के कारण फंस गए हैं.
शिमला में गाड़ियां दबीं: रविवार सुबह ही शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ और सड़क पर पार्क तीन गाड़ियां चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ियों पर मलबा और पेड़ गिरे हैं.