मंडी : हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरस रही आफत जिंदगी पर भारी पड़ रही है. मंडी जिले के द्रंग में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है.
मलबे से निकाले गए सात शव- मामला द्रंग की कटौला तहसील के तहत आने वाली सेगली पंचायत का है. जहां देर रात भारी बारिश और लैंड स्लाइड के बाद एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस हादसे में पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों को प्रशासन को जानकारी दी लेकिन भारी बारिश और जगह-जगह लैंडस्लाइड के कारण रेस्क्यू टीमें काफी देर से और कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंच पाई. फिलहाल मलबे से एक ही परिवार के 7 लोगों के शव निकाले गए हैं जबकि 3 घायलों को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू टीमें फिलहाल मलबे को हटाने के काम में जुटी हैं क्योंकि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.
मकान ढहा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत दुर्गम इलाके में आती है पंचायत- गौरतलब है कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र का ये इलाका बहुत ही दुर्गम इलाका है. बीती रात को भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद घर ढह गया था. एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. घायलों को फर्स्ट एड देने के लिए डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई है और सड़कें, रास्ते बंद होने के कारण पैदल ही जाना पड़ रहा है.
डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और नजदीकी पुलिस चौकी की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. लेकिन रास्ते बंद होने के कारण टीमें काफी देर से मौके पर पहुंच पाई. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दुर्गम क्षेत्र, टूटी सड़कें और रास्तों के साथ-साथ खराब मौसम रेस्क्यू टीमों की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:Solan Cloudburst: सोलन में लैंडस्लाइड की चपेट में आए दो मकान, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, बादल फटने से तबाही