पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शादी समारोह में नाचते-नाचते एक शख्स की मौत हो गई. ये शख्स डीजे की धुन पर डांस कर रहा था और इसी दौरान अचानक गिर जाता है. शादी में आए युवक की मौत के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं.
घटना का वीडियो-बताया जा रहा है कि सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के पास अंबोया गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की मौत हुई है. मामला मंगलवार का है और इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो युवक डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. शादी में आए लोग डीजे पर चल रहे डांस को देख रहे थे. इसी दौरान नाचते-नाचते चश्मा पहने हुए एक युवक लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर जाता है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित-मृतक का नाम नारायण था, जिसकी उम्र 30 साल थी. बताया जा रहा है कि नारायण मंडी जिले से अपने दोस्त की शादी में अंबोया गांव आया था. जहां डीजे की धुन पर नाचते-नाचते वो गिर गया. जिसके बाद लोगों ने उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर कमल पाशा के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. पुलिस को भी मामले की शिकायत दी गई है जिसके बाद मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है.