शिमला: हिमाचल में महिला कांग्रेस ने जयराम सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. महिला कांग्रेस सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन कर जयराम सरकार को घरेगी. शिमला में आज पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (Congress national spokesperson Alka Lamba) ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के शासन काल में हर वर्ग परेशान है. भाजपा ने उज्जवला गैस योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर (Ujjwala gas scheme) तो दे दिए, लेकिन सिलेंडर इतने महंगे कर दिए गए कि आज सिलेंडर 1,100 रुपए से भी पार जा (Alka Lamba on PM Modi) चुका है.
PM का मंडी में होगा विरोध: महिलाएं मंडी के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi rally in Mandi) को अपने गैस सिलेंडर वापस करेंगी, ताकि मोदी सरकार या तो इन सिलेंडरों को वापस ले या सिलेंडर के दाम कम करें. कांग्रेस ने महिलाओं को हर माह 1,500 रुपए की आर्थिक सहायता की गारंटी दी है. उन्होंने इस मौके पर एक फार्म भी मीडिया के समक्ष जारी किया, जिसे हिमाचल में महिलाओं को दिया जा रहा है. महिलाएं इस फार्म में दिए कोड को मोबाइल से स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगी, इस तरह कांग्रेस की यह गारंटी उनके पास चली जाएंगी. इसका रिकॉर्ड भी रहेगा. इस गारंटी के तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माह की पहली तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1,500 रुपए आएंगे.