दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल भूस्खलन में बचे दो पर्यटकों का वीडियो सामने आया, देखकर कांप जाएगी रूह - himachal landslide viral video

किन्नौर के बटसेरी के पास रविवार को एक यात्रियों को लेकर जा रहे एक टेंपो पर भारी पत्थर गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद इसमें जिंदा बचे दो लोगों का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में दोनों किस तरह घटना में बच गए और वहां किस तरह के हालात हैं, सब कुछ बता रहे हैं. जिसको देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Jul 28, 2021, 12:43 AM IST

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 25 जुलाई को हुए भूस्खलन से नौ सैलानियों की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य पर्यटक इस हादसे में घायल हो गए थे. जिनमें से दो पर्यटक नवीन और शैरिल ओबराय भी शामिल थे. हादसे के दौरान दोनों गाड़ी से बाहर गिर गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

जिंदा बचने के बाद नवीन ने इस हादसे के मंजर को अपने मोबाइल फोन में कैद किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों किस तरह घटना में बच गए और वहां किस तरह के हालात हैं, सब कुछ बता रहे हैं. दोनों को काफी चोटें भी आईं. इस दौरान वे मदद के लिए पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर फोन भी कर रहे थे, ताकि उन्हें मदद मिल सके.

वायरल वीडियो

छितकुल से लौटते वक्त बटसेरी के पास जो टैंपो ट्रैवलर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आई थी. उनमें नवीन और शैरिल भी सवार थे. जिला प्रशासन के मुताबिक दोनों अब सुरक्षित हैं. जरूरी उपचार के बाद दोनों को अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है.

बता दें कि इस घटना के बाद बटसेरी इलाके में अभी डर का माहौल है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और किन्नौर घूमने आने वाले सैलानियों से अपील की है कि वे जोखिम भरी जगहों, नदी और नालों से दूरी बनाकर रखें. अगर, कोई भी प्रशासन की इस अपील को नहीं मानता और उसके साथ कुछ भी हादसा पेश आता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा.

किन्नौर के बटसेरी के पास रविवार को एक यात्रियों को लेकर जा रहे एक टेंपो पर भारी पत्थर गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी. सांगला-छितकुल मार्ग पर बटसेरी के पास बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक पुल गिर गया और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details