कांगड़ा:हिमाचल के कांगड़ा जिले की24 वर्षीय युवती विदेश में लापता हो गई है. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठारना गांव की रहने वाली 24 साल की पवना 16 दिसंबर 2023 को दुबई के लिए निकली थी. परिवार के मुताबिक पवना चंडीगढ़ के एक एजेंट के जरिए घरेलू कामों के लिए दुबई गई थी. 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से फ्लाइट में चढ़ने के बाद पवना ने अपने भाई को वीडियो कॉल की थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. जिसके बाद परिवार वाले परेशान हैं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है.
10 दिन बाद आया बेटी का वॉइस मैसेज:परिजनों के अनुसार पवना 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से दुबई के लिए निकली थी और उसी दौरान चंडीगढ़ में ही उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी. जिसके बाद से 10 दिन तक परिवार का बेटी से कोई संपर्क नहीं हुआ. बीते मंगलवार, 26 दिसंबर को परिवार के पास ओमान के अज्ञात नंबर से वॉइस मैसेज आया. जिसके बाद परिवार को पवना की चिंता हो रही है और परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पवना ने बताया जान का खतरा: परिवार के मुताबिक पवना ने वॉइस मैसेज में कहा कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया जा रहा है और उनकी जान खतरे में है. उसने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे उनका पासपोर्ट और मोबाइल फोन ले लिया है. वॉइस मैसेज के सामने आने के बाद पवना के भाई ने कांगड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. युवती के भाई का कहना है कि उसकी बहन को एजेंट ने धोखा दिया है और अब उसकी जान खतरे में है.